कन्या शिक्षा परिसर में बनेगा 27 करोड़ की लागत का भवन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कन्या शिक्षा परिसर पेटलावद में 27 करोड़ की लागत से बनेगा, जिसका निर्माण जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण के लिए भूमि देखने बुधवार को सहायक आयुक्त शंकुतला डामर पेटलावद पहुंची थी, जिन्होंने बरवेट रोड़ पर भूमि देखी और जल्द ही निर्माण प्रारंभ करने की बात कही।
सहायक आयुक्त ने बताया की कन्या शिबा परिसर में 500 छात्राओं के रहने की व्यवस्था रहेगी। यह परिसर बहुत ही उपयोगी होगा, जिसमें हर प्रकार की गतिविधि से छात्राओं को जोडा जाएगा। इसके लिए 10 बीघा जमीन हमें मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। सहायक आयुक्त ने बताया की पेटलावद में तीन और भवन अतिआवश्यक है जिनके प्रस्ताव बनवाएं गए है, जिसमें मुख्य रूप से उत्कृष्ट कन्या हास्टल, कन्या आश्रम अग्रेजी माध्यम छात्रावास इन तीनों के लिए भवन की मांग छात्रावास अधीक्षकों ने रखी जिसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. सहायक आयुक्त ने अधिबकों की भी बैठक ली जिसमें रिजल्ट सुधारने के निर्देश दिए साथ ही अधीक्षकों की समस्याओं को भी सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। सहायक आयुक्त ने स्कूलों का भी निरीक्षण किया और छात्रों से सवाल जवाब किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.