कन्या होस्टल में पीने के पानी की जगह मिला बदबूदार पदार्थ

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय शिक्षा कन्या परिसर पेटलावद में उस समय हलचल मच गई, जब पीने के पानी में किसी जहरीले बदबूदार पदार्थ के मिले होने की शिकायत बालिकाओं ने छात्रावास अधीक्षिका से की। कन्या परिसर में 134 छात्राएं है जो इसी स्थान से पानी पीती है, यदि बालिकाओं ने पानी पी लिया होता तो कोई बडी घटना हो सकती थी। मंगलवार देर रात को जब बालिकाएं पपीता और लता दोनों पानी पीने गई थी, पानी पीने के लिए नियत स्थान पर रखे मटके और स्टील की टंकी तक पहुंची तो उसमें तेज गंध आने लगी दोनों को लगा उन्होंने हाथ नहीं धोए है। इसलिए बदबू आ रही है। दोनों ने साबुन से हाथ धोए फिर पानी पीने पहुंची लेकिन वही स्थिति मिली, इसके बाद यह बात अधीक्षिका के पास पहुंची।
अधीक्षिका की सक्रियता
अपने होस्टल परिसर में ही कार्यालयीन कार्य कर रही अधीक्षिका सीता ठाकुर ने बच्चों की हलचल देखी और तत्काल पहुंची बच्चों से जानकारी लेने पर स्टील की टंकी में भरे पानी को देखा और गंध लेकर उसमें निश्चित ही कोई बदबूदार पदार्थ मिला होने की शंका हुई। अधीक्षिका ने तत्परता से सारी बालिकाओं को दूर किया और मटके और टंकी का पानी बदलवाया। मामले में किसी छात्रावास के ही किसी कर्मचारी के मिले होने के शक में अधीक्षिका ने मामले की रिपङ्क्षर्ट आवेदन देकर पुलिस थाना में की। जिसके पश्चात महिला पुलिस के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी, पुलिस ने पानी के सेंपल लिया और छात्रावास अधीक्षिका सहित बालिकाओं के बयान लिए।
बुधवार को सुबह सहायक आयुक्त शंकुतला डामर ने भी एक टीम को भेज कर मामले का पंचनामा बनवाया है।
इस संबंध में सहायक आयुक्त से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि पानी के सेंपल चेक किए जा रहे है। साथ ही इस मामले में भी जांच की जाएगी किसके द्वारा इस प्रकार की हरकत की गई है।
इस संबंध में टीआई करणीसिंह शक्तावत से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि अधीक्षिका के आवेदन पर जांच की जा रही है। पानी का सेंपल भी लिया गया जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.