एकीकृत ठेके के विरुद्ध भूख हड़ताल पर उतरे जननी एक्सप्रेस संचालक

0

img-20161005-wa0005अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
अलीराजपुर जिला अस्पताल परिसर में आज जननी एक्सप्रेस वाहनों के मालिक एंव उनके चालक सपरिवार तीन दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। प्रदेश सरकार अभी तक जननी एक्सप्रेस का संचालन टेंडर-ठेका सिस्टम से होता आ रहा है जिससे कई लोगो को रोजगार मिल रहा था लेकिन अब सरकार ने जननी का एकीकृत ठेका एक निजी संस्था को दे दिया जा रहा है जिससे प्रदेशभर में बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है । आंदोलन से जुड़े गोविंदा गुप्ता ने बताया कि एकीकृत सिस्टम से बेरोजगारी बढेगी और भ्रष्टाचार बढऩे की आशंका है और इसी के चलते आज जिला अस्पताल अलीराजपुर में जननी एक्सप्रेस-मोबिलिटी संचालक भूख हड़ताल पर सपरिवार बैठै है। गोविंदा गुप्ता ने बताया कि अभी तीन दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल है उसके बाद पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.