पुलिस आरक्षक की परीक्षा में 14 विद्यार्थियों का हुआ चयन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अंचल की उत्कृष्ट कोंचिग युवा एकेडमी पेटलावद के विद्यार्थियों ने पिछले माह हुए मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर इतिहास रचा है। 17 अगस्त से 9 सितंबर को हुई पुलिस आरक्षक की प्रांरभिक परीक्षा में 42 विद्यार्थियों ने प्रांरभिक सफलता प्राप्त की। उक्त चयनित विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट 22 से 30 सितंबर तक हुअी जिसमें संस्थान के 14 विद्यार्थियों ने सफल रूप से चयनित होकर शासकीय पुलिस सेवा में नौकरी प्राप्त की। गौरतलब है कि युवा एकेडमी पेटलावद द्वारा पिछले 2 वर्षो से भी अधिक समय से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को निश्चित सफलता हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिसमें आगामी माहों में हाने वाली पटवारी, एसआई, संविदा शिक्षक, बैंक एवं पीएससी की प्रईक्षाओं हेतु गणित, तर्कशक्ति सामान्य ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी विषयों की क्रमबद्ध उत्कृष्ट तैयारी करवाई जा रही है। संस्थान में शासकीय सेवा में होने के पश्चात भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कर्मचारी जितेन्द्र यादव, यश रामावत, राकेश डामोर, संजय वर्मा, आशा ओसारी, मनीषा मंडलोई आदि ने चयनित विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हौसलों से प्राप्त की ऊंची उड़ान
पुलिस आरक्षक परीक्षा में सफल चयनित छात्रा अनिता मंडलोई का प्रारंभिक परीक्षा में चयन हुआ था, जिसके फिजिकल टेस्ट हेतु पिता चयरसिंह मंडलोई ट्रेन रिजर्वेशन हेतु जा रहे थे जिसमें सड़क दुर्घटना में दिनांक 26 सितम्बर को 16 को उनकी मुत्यु हो गई थी। पिता के निधन के अगले ही दिन अनिता ने सागर जाकर फिजिकल टेस्ट दिया और अपनी जीवटता से परीक्षा में अंतिम सफलता प्राप्त की।
मक्का बेचकर लिया था ट्रेन का टिकट
गरीबी में पले बढे ग्रामीण परिवेश के छात्र राकेश गणावा ने प्रतिदिन पेटलावद के बाहर से आकर सफलता प्राप्त की फिटनेस टेस्ट हेतु घर पर रखी मक्का की फसल बेचकर ट्रेन का टिकट लेकर सागर जाकर सफल रूप से चयनित हुए।
यह विद्यार्थी हुए चयनित
कोमलसिंह भाबर, निलेश गुंडिया, शिवराजसिंह ताड़, राहुल परमार, अनिता मंडलोई, राकेश गणावा, जितेन्द्र यादव, ज्योति मेड़ा, फस्या निनामा, काना नेहवाल, सरोज सोलंकी, रेशमा देवडा, राजेन्द्र सिंगाड, सुनिता वसुनिया।
—————-

Leave A Reply

Your email address will not be published.