बेहतरीन साउंड सिस्टम व श्रेष्ठ गरबों की प्रस्तुति देखने फुटतालाब पहुंच रहे हजारों धर्मावलंबी

0

01-rmandudhi-bhi-fatiya-se-arti-utrate-hue-jain-parivar 9मेघनगर। वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर में चल रहे प्रदेश के मनमोहक गरबा महोत्सव में आस्थाओं के साथ आयोजन के प्रति स्नेह के कलश भी छलक रहे है। झिलमिलाती रोशनी में स्थानीय लोगों के साथ बाहर के दक्ष कलाकारों के गरबे देखने जिले के बाहर से भी लोगो पहुंच रहे है, यहां गरबे देखने आने वाले लोगों का कहना है कि फुटतालाब नवरात्री महौत्सव में अनुसाशन के साथ साथ पूरे भारत की अलग अलग गरबा परंपराओं के दर्शन करना अपने आप में अदभूत अनुभव है। समाजसेवी सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन ने बताया की बाहर से यहां आये लोग चाहे किसी भी स्तर के हो हमारे अतिथि है, प्रदेश के बड़े आयोजन में इस महोत्सव का शामिल होना हमें लगातार सबसे श्रेष्ठ करने का बल देता है। हर वर्ष प्रदेश में बड़ा आयोजन करने के साथ उत्कृष्ट और श्रेष्ठ कार्यक्रम करवाना हमारे आयोजन की शालीन और सतत परंपरा हैं । इस बार रोशनी के साथ साथ साउंड सिस्टम में भी कुछ बेहतर परिवर्तन किये गए है, ताकि सभी के सहयोग से आयोजन और आगे जा सके। प्रतिदिन यहां होने वाले मां की महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ आ रही है। फुटतालाब पहुंच रहे हजारों लोगों की भीड़ से प्रतिदिन पंडाल देर रात तक भरा दिखाई दे रहा है। हर बार की तरह गरबा देखने वालों की संख्या 50 हजार के पार जाने की उम्मीद प्रमुख दिनों में की जा रही है, जिसको लेकर वरिष्ठ सदस्य रिंकू जैन लगातार व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हैं।
भोलेनाथ के संग मां पार्वती ने किया गरबा
एकल और जोड़े से गरबा करने वालो को भी प्रोत्साहन
आयोजन में प्रतिदिन गरबा रास के बाद नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां भी गुजरात के, मुंबई और इंदौर के श्रेष्ठ कलाकार कर रहे हैं, जहां गरबो में एक साथ 9 से अधिक दल गरबा खेलते है वही इन दलों के साथ एकल गरबो को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। एकल गरबे वालो को सीमा जैन, प्रेमलता भट्ट और पूजा जैन द्वारा टोकन के साथ प्रोत्साहित करने के लिए इनाम भी दिए जा रहे है। वरिष्ठ सदस्य और युवा समाजसेवी रिंकू जैन ने बताया की श्रेष्ठ गरबा करने वाले प्रथम दल के प्रति सदस्य को एक सोने की चैन दी जाएगी। द्वितीय दल के प्रत्येक सदस्य को एक सोने की अंगूठी, तृतीय दल के प्रत्येक सदस्य को चांदी का माताजी का सिक्का भी दिया जाएगा। श्रेष्ठ गरबा करने वाली कपल को टाइटन की घड़ी दी जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.