नवदुर्गा विशाल चल समारोह में हजारों लोगों ने लिया कलाकारों के करतब का लिया आनंद

0


7 8 9झाबुआ।
इस पावन धरा पर आज स्वयं शिवशक्ति का संगम माता दुर्गा की इस नवरात्रि के प्रथम दिन आयोजित मिनी कुंभ में देखने को मिला। उज्जैन के सिंहस्थ के बाद अब मुझे यहां जो भीड़ दिखाई दे रही है जिससे मंै काफी अभिभूत हूं और मैं वादा करता हूं कि अगले आयोजन में मैं स्वयं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इस रंगा रंग सांस्कृतिक पर्व में जरूर लेकर आऊंगा तथा इस आयोजन को प्रदेश सरकार की ओर से मान्यता दिलाने तथा प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान स्थापित कराने में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी। राजगढ़ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे प्रशंसा के पात्र है और आयोजकों को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं । उक्त उदगार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने स्थानीय बस स्टैंड के मंच से राजगढ़ नाका मित्र मंडल की ओर से निकले 27वें विशाल ऐतिहासिक चल समारोह में देशभर के कोने-कोने से आये कलाकारो के प्रदर्शन को देख कर व्यक्त किए बस स्टैंड पर करीब 20 हजार से अधिक लोग इकट्ठा हुए। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं देवास के सांसद मनोहर ऊंटवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में शैलेष दुबे, के अलावा, विधायक झाबुआ, विधायक निर्मला भूरिया, प्रवीण सुराणा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मनोहर सेठिया, बबलू सकलेचा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जिले भर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । इस अवसर पर मंत्री पारस जैन एवं सांसद मनोहर उंटवाल का साफा बांध कर तथा झुलड़ी पहिनाकर स्वागत किया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव के विशाल चल समारोह में हजारों हजार की संख्या में निकले चल समारोह मे पूरा नगर दर्शकों से पट गया। सर्व प्रथम मां चामुंडा की नगरी देवास से लाई गई दीप ज्योति को देश के मुर्धन्य कवि देवकृष्ण व्यास से सूत्रधार शैलेष दुबे को हस्तगत की।
कलाकारों की प्रस्तुतियां ने बांधा समां
बड़ौदा से आए फिरोज भाई ने मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में जनसाधारण को जानकारी दी तो उज्जैन से आये कडाबिन ने फायर करके आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। मंच पर कार्टून की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित किया, मंच पर बुरहानपुर की लेजिम लोक नृत्य की टीम ने समां बांध दिया। सागर से आये नर्तक दल ने करेडी नृत्य, मुंबई के इंडिया गोट टेलेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल की दशावतार, सागर के दल का राई नृत्य, केवीके इन्दौर की कन्याओं ने राई नृत्य प्रस्तुत किया। वही चल समारोह में तेलंगाना के दल ने जब मंच से प्रस्तुति दी तो पूरा माहौल उल्लास से परिपूर्ण हो गया। गौरतलब है कि यह वही दल है जिसने पीव्ही सिंधु के रियो ओलपिंक मे मडल लाने पर हैदराबाद एयरपोर्ट उनके जुलूस का स्वागत किया था। सबसे सुंदर एवं भावी कार्यक्रम केरल पर्यटन विभाग के आये दल ने शिवलीला की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को शिवमय बना दिया। आलोट से आये भस्म रमैया दल की प्रस्तुति तथा कालिका माता एवं शिवजी की प्रस्तुति दी। वही माताजी की नयनाभिराम प्रतिमा के दर्शन कर हर कोई नमन करता दिखाई दिया। टीवी कलाकार धानी जब वाहन पर सवार होकर हर किसी का अभिवादन कर रही थी युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। वही उडते हनुमान की प्रस्तुति भी काफी सराहनीय रही। मेघालय के कलाकारों की प्रस्तुति को देख कर सभी दर्शक बारिश होने के बाद भी आनंद लेते नजर आए। वही आदिवासी गीतों के शहश्ंााह पीपी बारिया ने बरसते पानी में हजारों युवाओं एवं दर्शकों को अपने लोकप्रिय भीली गुजराती एव आदिवासी गीतों की प्रस्तुति देकर बांधे रखा राजगढ नाका मित्रमंडल द्वारा निकाले गये जुलूस में हाथी घोडे, कडाबिन के साथ ही बस स्टैंड पर गर्मी से राहत देने के लिए आधुनिक यांत्रिक व्यवस्था कर पानी की फुहारों से टेंप्रेचर बनाये रखने का प्रथम प्रयास किया गया वही बस स्टेंड एवं आजाद चैक चारभूजा मंदिर के पास एलईडी लगाये गये जिससे दर्षकों को लाईव टेलीकास्ट देखने में परेशानी नही हुई। चल समारोह 12 बजे निकला और नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ राजवाडा चैक पहूंचा । मार्ग मे जगह जगह विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं की ओर चल समारोह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सायंकाल को चल समारोह कालिका माता मंदिर होता हुआ सिचंाई कालोनी मार्ग से होकर राजगढ नाके पर समापन हुआ जहां मांताजी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे चल समारोह मे प्रशासन एवं पुलिस द्वारा माकुल इंतजाम किए गए थे तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के साथ 27 वे चल समारोह का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.