जिले में दिव्यांगों के लिए बेहतर कार्य करने का मिला चौधरी को पुरस्कार

0

img-20161001-wa0011झाबुआ लाइव डेस्क-
शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी को दिव्यांगों के लिए झाबुआ जिले में बेहतर कार्य करने के लिए नईदिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा। गौरतलब है कि झाबुआ में जिला पंचायत में सीईओ अनुराग चौधरी ने वृयोवद्ध व दिव्यांगों के लिए फरवरी माह से अनुभूति अभियान चलाया जिसमें 7992 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया जिसमें 801 वृद्ध दिव्यांग है। इसी के साथ 83 दिव्यांगों वृद्धों को विकलांगता प्रमाण पत्र जाने के लिए सीईओ अनुराग चौधरी को नईदिल्ली में आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पुरस्कृत किया। वही झाबुआ जिले में दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बड़े पैमाने पर जिले में आयोजित किए गए जिसके बाद एलिम्को उपकरण देकर 28 वृद्ध दिव्यांगों को चिह्नित किया गया। इसी के साथ जिले में खाटला, चौपाल, बैठक लेकर वृद्धजनों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था, पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन योजना से जोड़कर सभी को लाभान्वित किया गया। इसी के साथ शिविर तथा जनसुनवाई, चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनकी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। जिले में शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों और कियोस्क संचालक के माध्यम से पेंशन हितग्राहियों का भुगतान करवाया जा रहा है। जिले में दिसंबर 2015 में खाटला, चौपाल बैठक का अभियान चलाकर विभिन्न पेंशन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को जोड़ते हुए उन्हें पात्रता अनुसार लाभान्वित किया गया। इसी के साथ जिले में वित्तीय 2015-16 में 4581 वृद्धजनों को पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20.54 फीसदी की बढ़ोतरी है। झाबुआ जिले में अगस्त में 24 हजार 72 वृद्धजन पेंशनधारियों के खाते खोले जाकर मप्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के समग्र पोर्टल के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में पेंशन में राशि का नियमित भुगतान किया जा रहा है। इसी के साथ जिला मुख्यालय पर विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र रंगपुरा झाबुआ में वृद्धजनों हेतु फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम से नियमित रूप से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाना व वृद्धजनों को नि:शुल्क सुनने के यंत्र व व्हील चेयर, स्टीक, बैशाखी भी आवश्यकता अनुसार दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.