भिक्षावृति, कूड़ा-करवट बीनने वाले बच्चों का बनाया जाएगा भविष्य

0

आलीराजपुर लाईव के लिये आलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले में भिक्षावृति रोकथाम अभियान शासन के निर्देशानुसार 10 सितंबर से चलाया जा रहा है। ये अभियान 10 अक्टूबर तक संपूर्ण जिले में चलाया जाएगा। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी विजयसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त अभियान में कूड़ा करकट बीनने वाले व भिक्षावृति करने वाले बच्चों का सर्वे महिला सशक्तिकरण कर्मचारियों द्वारा किया गया। सर्वे में पाए गए बच्चों का पंजीयन कर ऐसे बच्चों के माता-पिता से मिलकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने एवं नियमित रूप से स्कूल भेजकर उच्च शिक्षा दिलवाने एवं उनके अच्छे भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। सोलंकी ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर तक अभियान जारी रहेगा। जिले मेें कोई भी व्यक्ति ऐसे बच्चों की सूचना हमारे कार्यालय तक पहुंचा सकता है। जिससे कि ऐसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
………………………………………………..

Leave A Reply

Your email address will not be published.