मां भद्रकाली मंदिर की कलशयात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

0

img-20161001-wa0018झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से स्वर्णकार की रिपोर्ट-
क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्र में दूर दूर से भक्त पहुंचते हैं। मां को मानने वाले की मां ने हर मुरादे पूरी की है। मां भद्रकाली ने अपने भक्तों को समय समय पर कई चमत्कार दिखाये है यहां मां तीन रूपों में भी दर्शन देती है। इसी आस्था के चलते मां के मंदिर का जीर्णोद्धार करने का बीड़ा यहां के युवाओं ने उठाया है और मंदिर निर्माण के साथ साथ यहां नवरात्र में कई आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी आयोजन में शनिवार सुबह 9 बजे मां भद्रकाली नवरात्री समिति द्वारा मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, आयोजित मंगल कलश यात्रा में कन्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रायपुरिया से पहली बार मां भद्रकाली मंदिर तक निकाली गई मंगल कलश यात्रा पूरे नगर में जहां तहा स्वागत किया गया मंगल कलश यात्रा रायपुरिया के झाबुआ तिराहे से प्रारंभ होकर नगर में होते होते हुए भद्रकाली मंदिर पर पहुंची जहां कन्याओं को फलाहार की प्रसादी दी गई समिति द्वारा आयोजित करवाई गई इस मंगल यात्रा की नगर सहित पूरे अंचल में इसकी सराहना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.