70-70 हजार रुपए में आरोपियों ने थमाए फर्जी नियुक्ति पत्र

0

dsc_0612झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
शुक्रवार को एसपी ऑफिस में दो व्यक्ति डाटा इंट्री ऑपरेटर पर अपनी नियुक्ति का पत्र लेकर स्थापना शाखा पहुंचे। इस दौरान जब स्थापना शाखा के बाबू ने जब नियुक्ति पत्र पढ़ा तो उन्हें शंका हुई जिसके बाद वे इस पत्र से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया, जिसके बाद फर्जी पत्र लेकर पहुंचे शंकरसिंह परमार निवासी काजली डूंगरी व बापूसिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर सिलेक्ट किया गया है जिनके बाद उन्हें उदयगढ़ (कन्नास) में रहने वाले दिलीप मुवेल, जालमसिंह व राहुल राठौड़़ से सेटिंग कर 70-70 हजार रुपए में इस तरह नियुक्ति दी है। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना शाखा ने फर्जी तरह से नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए आरोपी आरोपी दिलीप मुवेल, जालमसिंह को उदयगढ़ जाकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका मास्टर माइंड राहुल राठौड़ भागने में कामयाब हो गया। कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध कायम कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.