दो माह का उचित मूल्य की दुकान में नहीं दिया जा रहा खाद्यान्न

0

13 20160929_133405झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी से 3 किलोमीटर दूर उमरिया वजंतरी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर 132 क्विंटल गेहूं आज तक ग्रामीणों को वितरित नहीं किया गया। जुलाई एवं अगस्त माह का खाद्यान्न नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि सेल्समैन ने कहा था कि सितंबर माह की 10 तारीख तक जुलाई-अगस्त का अनाज वितरित कर दिया जाएगा, लेकिन अक्टूबर माह आने को है, लेकिन अनाज वितरित नहीं हो सका है। इस संबंध में जब सरपंच राकेश डामोर ने शिकायत तो सेल्समैन भूरसिंह ढाकिया को उमरिया वजंतरी से हटाकर झाबुआ अटैच कर दिया गया। अब ग्रामीणों का आरोप है कि जिस सेल्समैन ने उनके हक का दो माह का अनाज नहीं दिया उस पर कार्रवाई होना चाहिए।
इस बारे में सरपंच राकेश डामोर का कहना है कि सेल्समैन द्वारा 50 क्विंटल गेहूं, 42.98 किलो चावल, 7.15 क्विंटल शकर, 7.15 क्विंटल नमक चालान क्रमांक 16082104030100 और 19 अगस्त को चालान क्र 16082104030101 से 130.4 क्विंटलं गेहूं लोड किया गया परंतु आज तक उमरिया वजंतरी की शासकीय उचित दुकान पर नहीं पहुंचा और न ही गेहूं वितरित किए गए।
ग्रामीणों की सुनो-
मैंने अगस्त माह का गेहूं नहीं लिया है फिर भी मेरे राशन कार्ड में इंट्री कर दी गई है।- जग्गु मुणिया, ग्रामीण
जिम्मेदार बोल-
मेरा स्थानांतरण हो गया है, यहां जो नया सेल्समैन आएगा वह अभी का पिछले महीनों का अनाज वितरित करेगा।
– भूरसिंह ढाकिया, पूर्व सेल्समैन
शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जुलाई-अगस्त माह का खाद्यान्न नहीं दिया है। सितंबर का खाद्यान्न दिया है वह वितरित किया जा रहा है।
-पानसिंह डामोर, सेल्समैन

Leave A Reply

Your email address will not be published.