बेनतीजा रही राणापुर मे शांति समिति की बैठक

0

झाबुआ Live के लिए ” राणापुर” से मयंक गोयल की EXCLUSIVR रिपोर्ट

नवरात्री एवं महुर्रम पर फॅसा पेंच, नहीं माने दोनो पक्ष अडे रूट को लेकरimg-20160801-wa0193

   मोर्हरम कमैटी ने प्रशासन निष्पक्षता उठाये सवाल, नही हुआ कोई निराकरण

       गुरूवार एक बार फिर शांती समिती की बैठक रखी गई। नवरात्री एवं मुर्हरम के एक साथ होने के चलते प्रशासन पशोपेश में नजर आया। राणापुर थाने पर अपर कलेक्टर दिलीप कापसे एवं अतिरिक्त पुलिस अघिक्षक सीमा अलावा एवं अनुविभागीय अधिकारी अशफाक अली, एसडीओपी बी एस परीहार, तहसीलदार पि.डी तमखानीया, थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदीया की उपस्थिती में दोनो समाजो हिन्दु एवं मुस्लिम तथा गरबा पांडालों के सयांेजकों को बुलवाया गया। बैठक में मोहर्रम एंव नवरात्री की जागरण एक ही दिन आ रही जिसके रूट को लेकर दोनो पक्षो मे आपसी सहमहत बनाने की बात हुई। दोनो ही पक्षो के बीच रूट को लेकर तनातनी नजर आई। बहुत देर हुई बहस मे  कोई भी निराकाण नही निकला। इसी बीच मे मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष लाल मुज्मिमील द्वारा प्रशासन निष्पक्षता पर सावाल उठाये कहा प्रषासन एक पक्षिय व्यवहार कर रहा है। मिडिया पर आरोप लगाते हुए कहा की हमे मिडीया पर भरोसा नही है। पक्षपात का आरोप लगाया। बैठक में प्रषासन मे कहा बोहरा बाजार मे सकरा मार्ग है। वहा से जुलुस नही निकाला जा सकता है।े वही सभी गारबा पाडंाल वाले इतनी जगह रखे ही आपातकालिन स्थित मे एम्बुलेंस, फायरबिग्रेड निकल सके। गरबा मंडलो शिवाजी चैक, सुभाष चैपाटी, आजाद चैक, कालिका माता रोड, सभी पाडांल ने द्वारा अपना पक्ष रखा गया।  जिसमें उनके द्वारा मुहर्रम का पांडाल में से होकर गुजरना अशुभ होना बताया क्योकी महुर्रम का त्योहार षोक का आयोजन हैं जिसके चलते षुभ कार्य में अषुभ कार्य नहीं होते है। माताजी के पांडाल के आगे मोहर्रम का जुलुस नही निकलेगा। वही मुस्लिम कमेटी द्वारा वर्षो से जिस मार्ग मे हम जुलुस अपने तय मार्ग से जुलुस निकालने पर अडे रहे। दोनो पक्षों में अतं तक सहमती नहीं बनी। जिसके बाद प्रषासन दोनो पक्षो को अलग-अलग बुलाकर समझाने की कोषस कर रहा है। बैठक मे मुस्लिम समाज के सदर  एम.ए0 सैयद, रविन्द्र नायक दिनेष राठोर, प्रकाष राठोर, निखिल पडया, एंव नगर सभी गणमान्य नगरिक उपस्थित थै।

पुर्व में नहीं निकली थी मेहदी

गत वर्ष नगर में इसी प्रकार की परिस्थिती बनने पर तत्कालिन कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक संजय तिवारी की उपस्थिती में तय किया गया था कि पांडाल मे से मेहंदी नहीं निकलेगी।  वही वर्तमान में भी हिन्दु समाज द्वारा बता रखी गई जिस पर मुस्लिम समाज द्वारा अपने तय रूट की बात रखी जिसके उपरांत बैठक बेनतिजा समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.