सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की विद्युत आपूर्ति बंद स्वास्थ्य विभाग

0

अलीराजपुर लाइव के लिए उदयगढ़ से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़ में विद्युत मंडल विभाग उदयगढ़ द्वारा संपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़़ पर एक लाख 20 हजार रुपए का विद्युत बिल का बकाया होने से विभाग ने विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. मोतेसिंह भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नदारद है। यदि रात्रि के समय में कोई जननी एक्सप्रेस का प्रकरण स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने के लिये आता है तो इसका जवाबदार कौन होगा। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंकित राठौर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़ का विद्युत कनेक्शन विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने से विद्युत मंडल विभाग द्वारा आज काट दिया है। रात्रि के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली सप्लाई हेतु जनरेटर का उपयोग किया जा रहा है। जिले स्तर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बजट नहीं दिया गया जिससे विद्युत बिल का भुगतान नहीं हो पाया।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई- विद्युत मंडल विभाग उदयगढ़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़ का विद्युत कनेक्शन काटने से साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भुगतान करने में किस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोतेसिंह भी मुख्यालय से नदारद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.