सैना भर्ती रैली का आयोजन हुआ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट-
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेना भर्ती रैली धार हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम 21 से 30 सितम्बर आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इन्दौर व उज्जैन संभाग के 15 जिलों के योग्य प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। उक्त भर्ती रैली में अलीराजपुर जिले के ऑनलाइन पंजीयन करा चुके उम्मीदवारों को 29 सितम्बर को प्रात: 3 बजे भर्ती स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। प्रभारी प्राचार्य, डॉ. अल्पना बारिया ने बताया कि भर्ती रैली सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक वेटेनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन के पद हेतु भर्ती की जा रही है, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य बीएस जमरा ने बताया कि भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन रोजगार और निर्माण साप्ताहिक समाचार पत्र के 25 जुलाई के अंक में प्रकाशित किया जा चुका है। उम्मीदवार उसका अवलोकन भी कर सकते हैं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एमएस भयडिया ने कहा कि उम्मीदवार इस अवसर का लाभ ले। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आर भिंडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस क्षेत्र के बहुत कम लोग सेना में हैं। यदि इसी तरह से भर्ती रैलीयां आयोजित होती रहेगी तो आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र से भी सेना में भर्ती होने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। लेफ्टिनेंट भिंडे ने प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि भर्ती स्थल पर मोबाइल अपने साथ न ले जाए तथा वे दलालों और समाज विरोधी तत्वों से सावधान रहें क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: कम्प्यूटराईज्ड है और दलाल इसमें कुछ नही कर सकत है। प्रतिभागी अपनी मेहनत पर विश्वास करे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पीजी महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.