50 हजार रिश्वत लेते हुए ” सोसायटी प्रभारी प्रबंधक लोकायुक्त छापे मे गिरफ्तार ” 

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने आज दोपहर ” झाबुआ ” जिले के ” काकनवानी” गांव में ” आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ” पर उचित मूल्य की दुकान के एक सेल्समैन से 50 हजार रुपये कि रिश्वत लेते संस्था के प्रभारी प्रबंधक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक ” राजकुमार श्राफ ”  ने बताया  कि सहकारी  संस्था का एक सेल्समैन ” प्रमोद राठोड”  लंबे समय से अनियमिततो के आरोप मे निलंबित चल रहा था  ओर उसने ” DR ( उपायुक्त सहकारिता ) के यहां अपील  की थी जिस पर उसके पक्ष मे फैसला करते हुए ” DR ” ने सेल्समैन को फिर से सेवा मे बहाल  करने का आदेश दिया था । इस आदेश के बाद भी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था का प्रभारी प्रबंधक ” लवलेश राठौड सेल्समैन ” प्रमोद ” को  ज्वाइन नही करना रहा था ओर बार बार कहने पर उसने 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की । दोनो के बीच तय हुआ कि 50-50 हजार रुपये दो टुकडों  मे दिये जायेगे । इसी बीच परेशान हो चुके ” सेल्समैन प्रमोद राठोड” ने लोकायुक्त एसपी से कल शिकायत कर दी जिसके बाद आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजना बनाकर रंगे हाथ संस्था के प्रभारी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया ।  फरियादी ” प्रमोद राठोड  ” ने बताया कि वह परेशान हो गया था क्योकि डीआर के आदेश को भी नही माना जा रहा था इसलिए मजबूरी मे यह शिकायत करनी पडी ।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.