लोक कल्याण शिविर में सीइओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0

img-20160928-wa0013 अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
ग्राम बड़ी खट्टाली में लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजित हुआ शिविर में तहसीलदार अजमेर सिंह गौड एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवीन श्रीवास्तव शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में तहसीलदार गोवर्धन शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ श्रीवास्तव ने कलेक्टर शेखर वर्मा के निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि पर भी सविस्तार प्रकाश डाला शिविर में अनेक आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में विद्युत विभाग के दो आवेदन एवं इंदिरा आवास के एक आवेदन तथा गरीबी रेखा के लगभग 11 कूपन जारी किए गए। शिविर में तहसीलदार ने विभिन्न वृद्ध महिला एवं पुरुषों से चर्चा की एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया शिविर में सीईओ नवीन श्रीवास्तव ने शासन की विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार जानकारियां दी एवं ग्रामीणों से कहा कि वे लोग शासन की योजना का भरपूर लाभ ले। इस अवसर पर सरपंच समाबाई भारतसिंह व उपसरपंच मदन लड्ढा तथा सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता, सचिव मेहताब सिंह, डॉक्टर केएल गहलोत, पशु चिकित्सा अधिकारी मगन सिंह डुुडवे, ग्राम चमार बेगड़ा के सरपंच राजू सिंह सहित अनेक सरपंच पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में तहसीलदार ने असंतोष जताते हुए लगभग 10 लोगों की अनुपस्थिति लगाई एवं तत्काल शोकॉज नोटिस जारी किए इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर में उद्यानिकी विभाग आजीविका परियोजना महिला एवं बाल विकास पीएससी से कोई प्रतिनिधि नहीं आए जिस कारण इन विभागों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका शिविर में मात्र दो पंचायत सचिव अमरसिंह तोमर, मेहता सिंह डुडवे तथा 3 रोजगार सहायक उपस्थित रहे। शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सक्रियता से भाग लिया सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता जोबट ने कहा कि शिविर में अनेक विभाग के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि नहीं आते है, जिससे समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तथा शिविर मात्र औपचारिक रह जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.