पावागढ़ जाने वाले यात्रियों की सेवा कर ले रहे धर्मलाभ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-

 झांकी दृश्य

झांकी दृश्य

नानपुर ग्राम से पावागढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जा सकता है। नवरात्रि पर्व में लाखों की संख्या में गुजरात के पावागढ़ में माताजी के दर्शन व जोत लेकर श्रद्धालु माताजी के जयकारों से महिलाएं-बच्चे-युवा निकल रहे है, जिससे नानपुर का माहौल धर्ममय हो गया। यहां से बड़वानी, खरगोन, धार, सेंधवा, मनावर आदि से नगर से होकर पावागढ़ प्रस्थान करते हुए माताजी की एक से बढ़कर एक नई-नई माताजी की झांकी लेकर निकल रहे हैं। गौरतलब है कि नगर श्राद्ध होने से पैदल पावागढ़ यात्रियों को भोजन करवाकर कई लोग धर्म लाभ लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। साईं मंदिर, निलकंठेश्वर शंकर मंदिर की कई धर्मशालाएं तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए खोल दी गई हैं, जहां यात्री रात में आराम करते देखा जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.