एनएसयूआई ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर निकाली रैली, धरना देकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
धरने पर बैठे छात्र
धरने पर बैठे छात्र
 कलेक्टर को ज्ञापन देकर चर्चा करते छात्रनेता

कलेक्टर को ज्ञापन देकर चर्चा करते छात्रनेता

झाबुआ । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने प्रभावी रैली में निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों एवं महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं का ज्ञापन लेने एसडीएम अली पहुंचे किन्तु छात्रों ने सिर्फ कलेक्टर को ही ज्ञापन सौपने एवं चर्चा करने के लिये अड़े रहे काफी देर बाद जनसुनवाई से बीच से उठ कर कलेक्टर आशीष सक्सेना छात्रों के बीच पहुंचे जिन्हे छात्रों ने शासकीय शहीद चन्दशेखर आजाद महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कालेज प्रारंभ हुए दो माह हो चुके है पर अभी तक छात्र-छात्राओं की क्लास में बैठने की व्यवस्था नहीं है, कक्षा में पीछे बैठे छात्रों को सुनाई नही देता है इसलिये प्रोफेसरों को पढ़ाने के लिये छोटे माईक लगाने, कालेज परिसर में कीचड़ होने के कारण आये दिन छात्र बाईक आदि से गिर जाते है इसलिये कालेज परिसर में निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करवाने, छात्रों को 2014 और 2015 की आवासगृह की राशि नहीं देने, बस स्टैंड के पीछे कैथोलिक मिशन स्कूल के पास की शराब दुकान हटाने की मांग की गई। कलेक्टर ने तत्काल ही प्राचार्य अनिजवाल को दो दिवस में क्लास रूम में माईक लगाने के निर्देश दिये वही निर्माण कार्य के ठेकेदार को बदलने व कार्य तत्काल करने व छात्रों की आवास की राशि जल्दी दिलाने का भरोसा दिलवाया। इस दौरान छात्र नेता विनय भाबोर, ऋषि डोडियार, अश्विन मेडा, सुनील चौहान, सौरभ ठाकर, रिजवान खान, प्रीतेश भाबर समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.