सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी कटाव से परेशानी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद-अनंतखेडी मार्ग पर सड़क की साइड में हो रहे मिट्टी कटाव से साइड में गहरा गडढा हो गया, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की थी। ग्रामीणों की समस्या भी उठाया था। जिसके बाद प्रशासन जागा और आनन फानन में गडढे में मिट्टी भरने का कार्य प्रारंभ कर रहा था, किन्तु ग्रामीणों ने इस बात का विरोध करते हुए भराव करने वाले ट्रैक्टरों और अन्य साधनों को बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि इस ओर हो रहे गडढे पर पक्की दीवार बनाई जाए, जिससे समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो, पर इसके विपरीत हर बार विभाग द्वारा मिट्टी डाल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब रोड निर्माण हो रहा था तभी हमने इस बारे में अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित किया था, किन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब जब हमने मिट्टी डालने से मना कर दिया तो प्रस्ताव भेजने का बहाना बनाया जा रहा है। इस संबंध में रमेश सोलंकी, जगदीश पाटीदार, दिनेश पाटीदार आदि का कहना है कि इस संबंध में हम मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास भी जाएंगे, तथा इस स्थान पर पक्का निर्माण की करवाया जाएगा। सब इंजीनियर अशोक तिवारी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि हमारे द्वारा दीवार बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, फंड आने के बाद निर्माण करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.