कार्य में पारदर्शिता नहीं होगी तब तक भ्रष्टाचार पनपता रहेगा : जिपं सीईओ सिंह

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारससिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
जनपद पंचायत जोबट में रविवार लोक सेवा गारंटी दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्य के प्रति जब तक पारदर्शिता नहीं होगी, वहां भ्रष्टाचार पनपता रहेगा। इस लिए हम सभी को कार्य में पारदर्शिता लाना है, तभी हम अपने देश को आगे बढ़ा पाएंगे। जनपद सीईओ नवीन श्रीवास्तव ने लोक सेवा गारंटी की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों उपस्थित जनों को दी। कार्यक्रम में एसडीएम केसी ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी जिला प्रबंधक ज्योति पटेल, ऊषा पंवार व ग्राम सचिव बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालान जीतेन्द्र वाणी द्वारा किया गया आभार मनीषा वाणी ने माना।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के दायरे में यह विभाग आते है-
ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सामान्य न्याय विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, वन विभाग, गृह विभाग, लोक स्वास्थ, कल्याण विभाग, किसान कल्याण, कृषि विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग, नगरीय विकास, पर्यावरण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वित्त विभाग, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन पर्यटन विभाग प्रमुख है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.