100 महिलाओं ने लाल चुनरिया ओढ़कर लिया दक्षिणमुखी कालिका माता से आशीर्वाद

0

झाबुआ। आगामी 1 अक्टूबर को प्रदेश के सांस्कृतिक मानचिंत्र पर अपनी छाप अंकित कर चुके राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित होने वाले परंपरागत विशाल नवरात्रि चल समारोह के आयोजन को लेकर पूरे अंचल में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। हर वर्ग एवं जाति के लोगों का इस आयोजन से भावनात्मक जुड़ाव दिखाई दे रहा है। वही इसके आयोजन में नगर की मातृशक्ति भी कंधे से कधा मिलाकर आयोजन को सफल बनाने में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रही है। नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका के महिला प्रभा द्वारा इसी कड़ी में कुमकुम यात्रा का आयोजन किया गया। समिति की किरण शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 100 ये अधिक महिलाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ एक जैसी लाल चुनरिया ओढ़कर तथा एक जैसी वेषभूषा में कुमकुम लेकर नगर की अधिष्ठात्री देवी दक्षिणमुखी कालिका माता के दरबार में पहुंच कर मां को कुमकुम अर्पित करके उनके आशीर्वाद स्वरूप अर्पित कुमकुम लेकर वापस राजगढ़ नाका गरबा मैदान पर एकत्रित हुई । मान्यता है कि मां को अर्पित किया गया कुमकुम सुहागिनों के लिए अखंड आशीर्वाद होता है और इस अर्पित किये कुमकुम का प्रसादी स्वरूप वितरण आज पैलेस गार्डन में होने वाली बैठक के दौरान नगर की महिलाओं को किया जाएगा। किरण शर्मा के अनुसार चल समारोह को लेकर आज आयोजित होने वाली बैठक के लिए व्यवस्थाओं का दायित्व महिला प्रभाग को सौंपा गया। इस बैठक में नगर की सभी मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.