मुसलमानों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, राजबाड़ा चौक गूंजा पाकिस्तान-आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे से

0
राजवाड़ा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए मौलाना खुर्शीद अहमद ।
राजवाड़ा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए मौलाना खुर्शीद अहमद ।

झाबुआ। मुस्लिम पंचायत झाबुआ द्वारा शुक्रवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे जुम्मे की नमाज अता करने के बाद सभी समाज के लोग स्थानीय हुसैनी चौक पर एकत्रित हुए और यहां से एक रैली के रूप में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सभी राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए। यहां समाज के वरिष्ठजनों द्वारा अपने व्यक्तव्य में पाकिस्तान की आंतकवाद विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए भारत की एकता एवं अखंडता पर जोर दिया गया। पश्चात आंतकवाद के बने पुतले का यहां दहन किया गया। उक्त पुतला दहन में मुस्लिम समाज क े साथ हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। संबोधित करते हुए मौलाना खुर्शीद अहमद ने कहा कि आंतकवाद की जगह इस्लाम में कही नहीं है। आंतकवादी जो घिनौना काम एवं हरकत कर रहे है, ऐसा कर इस्लाम को बदमान करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे नबी ने भी मुस्लिम समाज को वतन से मुहब्बत का पैगाम दिया है। वक्त पडऩे पर मुस्लिम समाज भारत की सरजमी पर अपनी जान देने को भी तैयार रहेगा। यह हमारा वतन है और इसकी रक्षा करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है।
हमें अपने वतन से है बेपनाह चाह
हाजी सूफी सलीम बाबा कादरी ने कहा कि जब इंसानियत के खिलाफ भारत की सरजमीं पर 1400 बरसों पूर्व यजीद ने दशहतगर्दी का माहौल पैदा किया था, उसको मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने उस जुल्म का मुकाबला किया और दहशतगर्दी को खत्म किया। उसी को मानने वाले हम भी है, इसलिए दहशतगर्दी को खत्म करने तक हम दम नहीं लेंगे। मुहम्मद सल्ललाहो अलैह का का पैगाम है कि जिस वतन में रहो, उस वतन से मुहम्बत करो, मुहब्बत द ईमान का एक हिस्सा है।
भारत की रक्षा सभी का समान दायित्व
जामा मस्जिद के मोलाना एवं पेश ईमाम शान-ए रजा साहब ने इस अवसर पर कहा कि हमे अपने वेतन से बेहद प्यार है और भारत की रक्षा करना हम सभी का समान दायित्व है। देश के लिए यदि हमारे प्राणों की आहूति चाहिए, तो इसके लिए भी तैयार रहने की बात उन्होंने कहीं। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी आंतकवाद विरोधी नीति से बाज आए, अन्यथा इसका दुखद परिणाम भुगतने को उन्हें मजबूर होना पड़ेगा।
नारेबाजी के साथ जलाया पुतला
इसके पश्चात आंतकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर मुस्लिम समाज के साथ हिन्दू समाज व हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी के सदर नीरजसिंह राठौर, डॉ. केके त्रिवेदी, मालवा जैन, भंडारी, नागर समाज से राजेश नागर, ब्राहा्रण समाज से पं. द्विजेन्द्र व्यास, अजय रामावत आदि द्वारा मिलकर आंतकवाद का पुतला जलाया गया एवं इस दौरान जमकर पाकिस्तान हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर मुस्लिम पचंायत के सचिव नुरूद्दीन शेख, हाजी समीउद्दीन सैयद, जिला सदर हाजी मुर्तजा, हाजी बसीरूद्दीन सैयद, अकिल कुरैशी, बबलू सैयद, हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी के सचिव जैनुद्दीन शेख, बाबुभाई कव्वाल, वसीम सैयद, अब्दुल शेख, जमिल शेख, कामल शेख, मसलुद्दीन शेख, सैयदभाई मैकेनिक, अयुब अली सैयद, मेहबूब अली पेंटर, हाजी मोहब्बत अली, हाजी लियाकल अजी, रियाज काजी, इस्माईल कुरैशी, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, जाकिरभाई, जहांगीर कुरैशी दरोगा, एमके अंसारी, अफजल अंसारी, हाजी नुरूद्दीन कुरैशी, मुस्तफा खान, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.