विद्यार्थियो को बांटे एंड्रायड मोबाइल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षैत्र की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया मौजूद थी। विशेष अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी, उपाध्यक्ष आजाद गुगलिया, मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण कर की। इसके बाद कॉलेज के स्टाफ ने अतिथियो को एक-एक कर माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण प्राचार्य जेपी पाटीदार ने दिया।
विधायक भूरिया ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन विद्यार्थी स्मार्ट सोच के अच्छे समन्वय से मंजिल की पराकाष्टा तक पहुंचा जा सकता है। इस उम्र को समझने की आवश्यकता है। अच्छी सोच व कड़ी मेहनत से भविष्य का निर्माण ही नहीं बल्कि परिवार से लेकर देश के नाम को ऊंचा किया जा सकेगा। वहीं पर जरा सी भूल राह को भटका सकती है। भूरिया ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री के घोषणा व शैक्षणिक सत्र 2014-15 में प्रवेशित स्नातक प्रथम वर्ष के पात्र 248 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन से शासन की योजनाओ से अवगत कराना व संचार साधनों के माध्यम से विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास करें।भूरिया ने आगे कहा आज हम कम्प्यूटर युग में जी रहे है। दुनिया में क्या घटना घट रही है वो हमें एक सेकंड में पता चल जाता है, इसीलिए ये स्मार्टफोन हमारे बच्चों को दिए जा रहे है। ताकि वो दुनिया से वाकिफ हो सके, वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। जिस उद्देश्य से ये स्मार्ट फोन दिए जा रहे उस उद्देश्य पर आप खरे उतरे। राष्ट्र प्रेम के लिए दिल में उमंग, साहस की आवश्यकता है। जरूरी नहीं कि उच्च पद पर रहते हुए सेवा की जा सकती है। विधायक भूरिया ने विद्यार्थियो से पढ़ाई को लेकर संकल्प लेने को कहा। विशेष अतिथि संगीता विनोद भंडारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में 25 छात्र-छात्राओ को सांकेतिक स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। बाकि के स्मार्ट फोन का भी वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष नवीनचंद्रसिंह बोड़ायता, रमेश गुर्जर, विनोद भंडारी, मुकेश परमार, मूलचंद निनामा, विनोद सोलंकी, कॉलेज से किशोर एरंडे, राकेश कोटिया, डॉ. कांतु डामोर, समृत परमार, ओमप्रकाश शर्मा, मंगला शर्मा, घनश्याम बैरागी, शोभा राठौर, दिप्ती लोदवाल, नरेंद्र परमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नवीन शोचालय निर्माण में जितनी राशि लगे मैं दूंगी-
प्राचार्य जेपी पाटीदार ने शोचालय की समस्या से विधायक को रूबरू कराया। तो विधायक ने उन्हें आश्वास्त करते हुए कहा कि आप स्टीमेट बनाकर मुझे दिजीए, शोचालय निर्माण में जितनी भी राशि लगे वह राशि मंजूर करूंगी। विधायक ने विद्यार्थियो को यह भी बताया बाउंड्रीवाल नही होने से छात्र-छात्राओ को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब बाउंड्रीवाल शासन द्वारा मंजूर हो चुकी है। अब बच्चों को बाउंड्रीवाल की समस्या से नही जूझना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.