पोस्टमार्टम के बाद शवों को ट्रैक्टर में ले जाना शर्मनाक : सांसद भूरिया

0

झाबुआ। झाबुआ तहसील के कल्याणपुरा थाने के अंतर्गत ढेबर बडी गांव में मुकेश भाबोर का मकान गिर जाने से चार बच्चों सहित 6 लोग काल कल्लवित हो गए है। जिला कांग्रेस ने इसे एक दुखद घटना बताया है। सांसद कांतिलाल भूरिया ने मृतकों के प्रति अपना गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार एवं प्रशासन पर मृतकों के साथ किए जाने वाले व्यवहार की कडी शब्दों में निंदा की है। भूरिया ने आरोप लगाया कि जीते जी इस परिवार को अच्छा मकान तो नसीब नही हुआ लेकिन मरने के बाद भी शासकीय स्तर पर समय पर शव वाहन भी नसीब नहीं हुआ। मजबूरन पीडि़त परिवार के लोगों द्वारा किराया का ट्रैक्टर कर शवों को जिला अस्पताल लाया गया तथा एक ही शव वाहन में समस्त शवों को भरकर पैतृक गांव में पहुंचाया गया। सांसद भूरिया ने इसे झाबुआ के इतिहास में शर्मसार कृत्य बताया है तथा अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के विरूद्व कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने आगे कहा कि राज्य सरकार ने एवं प्रशासन द्वारा इंदिरा आवास की योजना को गंभीरता से नही लिया है आज भी ऐसे कई मकान जर्जर स्थिति में है जिनमें गरीब ग्रामीण निवास कर रहें है। उनके द्वारा बार-बार गुहार लगाए जाने पर भी उन्हें इंदिरा आवास की सुविधा प्रदान नही की गई है। जिसका उदाहरण आज इस घटना के रूप में सामने आया है। मृतक परिवार जीते जी इंदिरा आवास के तहत कोई सरकारी आवास नही ले पाया तथा इनके परिवार के सदस्य रोजगार के अभाव में मजबूरन अन्य राज्यों की ओर जानें को मजबूर हुए। आज यह स्थिति है कि मृतक के साथ उनका पूरा परिवार भी उपस्थित नहीं है। यह आदिवासी एवं गरीब लोगों का घोर अपमान है। श्री भूरिया ने मृतक के परिवार को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग भी की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, कृषि उपज मंडी सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल संगठक राजेश भटट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, सहित अनेक कांग्रेस जनों ने इस दुखद घटना पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया मृतकों के अंतिम यात्रा में शामिल होने तथा पीडि़त परिवार से मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.