मकान गिरा पति-पत्नी समेत 4 बच्चों की मलबे में दबने से मौत

0
घटनास्थल पर मौका-मुआयना करते कलेक्टर आशीष सक्सेना
घटनास्थल पर मौका-मुआयना करते कलेक्टर आशीष सक्सेना

झाबुआ। सोमवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद कल्याणपुरा के समीप ग्राम ढेबरबड़ी में एक मकान गिर गया जिसमें पति-पत्नी समेत उनके चार बच्चे मलबे में दब जाने से मौत के मुंह में समां गए। जानकारी के मुताबिक कल्याणपुरा क्षेत्र के ग्राम ढेबरबड़ी में सोमवार रात को तेज बारिश हुई जिसके बाद एक मकान गिर गया जिसमें मुकेश पिता नागु उम्र 32 वर्ष अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ सोया हुआ था तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी राकेश व्यास व कल्याणपुरा टीआई लोकेंद्र ठाकुर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को मलबे से बाहर निकाला और छह ही लाशों का पंचनामा बनाने के बाद जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए गए। इस संबंध में टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर का कहना है कि घटनास्थल ग्राम से दूर होने के कारण सुबह पता चल सका, घटना रात्रि 3 बजे की है। इस दर्दनाक हादसे का पता जब कलेक्टर आशीष सक्सेना को चला तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.