भ्रष्टों के खिलाफ अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिले नायब तहसीलदार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तारखेड़ी के ग्रामीण सरपंच सचिव के द्वारा किये भ्रष्टाचार के खिलाफ शहीद भगवानलाल मींडकिया की प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार लिखित शिकायत के बाद भी भ्रष्टों पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई। इसी के साथ ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने मनरेगा में बने सड़क और निस्तार तालाब में 3 लाख 40 हजार रुपए का फर्जी तौर पर आहरण किया।
पहले से बना जांच दल आज पंहुचा
ग्रामीणों के अनशन पर बैठने की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार गजराजसिंह सोलंकी, पंचायत निरीक्षक ज्ञानसिंह चौहान अनशन स्थल पर पहुंचे तो आम लोगों के आक्रोश का सामना उन्हें करना पड़ा। लोगों ने कहा कि हमारी शिकायत पर सुनवाई नहीं होती है, ऐसे में हमें न्याय कैसे मिलेगा? मौके पर अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह तक आप आंदोलन स्थगित रखे। इस बीच पूरी जांच कर दोषियों को सजा भी मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.