हैंडपंप बंद की दर्जनों शिकायत लेकिन नहीं सुधारे जा रहे खरडूबड़ी के हैंडपंप

0

 तार बांध कर पानी भर रही है महिला
तार बांध कर पानी भर रही है महिला
हाईस्कूल परिषद में बंद पड़ा
हाईस्कूल परिषद में बंद पड़ा

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी में हैंडपंप पिछले दस दिनों से इसलिए बंद पड़ा है क्योंकि हैंडपंप की चैन टूट गई है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हैंडपंप मैकेनिक से दर्जनों बार कर दी लेकिन मैकेनिक को इससे कोई लेना-देना नहीं है। खरडूबड़ी में करीब चार हैंडपंप बंद है, अब ग्रामीण पानी के लिए बारिश के दिनों में जद्दोहजद करते नजर आ रहे हैं। मैकेनिक की मनमर्जी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है, लेकिन मैकेनिक है कि हैंडपंप गांव के हैंडपंप नहीं सुधार पा रहा है। मजेदार बात यह है कि यह हैंडपंप सात वार्ड के सैकड़ों रहवासियों का पानी स्त्रोत है, फिर भी हैंडपंप की चैन नहीं सुधारी जा रही है। हैंडपंप की चैन दर्जनों बार टूट चुकी है लेकिन नई चैन नहीं डाली जा रही है, नतीजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे में जब हैंडपंप मैकेनिक से 15 सितंबर को संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि कल सुबह आकर सुधार दूंगा, लेकिन हैडपंप की चैन नहीं सुधारी गई। अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर हैंडपंप की चैन को तार से बांधकर अपने लिए पानी जुटा रहे हैं। वहीं मैकेनिक कटारा का अभी भी कहना है कि कल हेल्पर भेजकर गांव के बंद पड़े सभी हैंडपंप सुधार दिए जाएंगे। वही ग्रामीण रमेश डामोर ने कहा कि मैंने कई बार मैकेनिक को हैंडपंप बंद होने की शिकायत की लेकिन कल सुधार देंगे जवाब देकर मैकेनिक अपना पल्ला झाड़ लेता है और हैंडपंप की नई चैन आज तक नहीं डली, ग्रामीण अपने स्तर पर प्रयास कर हैंडपंप तो चालू कर लिया लेकिन चैन कभी भी उतर जाती है। इसी के साथ हाईस्कूल के प्रबंधक जगदीश सोलंकी ने इस बारे में कहा कि इसी हैंडपंप स्कूली छात्रों के लिए पानी भरा जाता है लेकिन जब यह हैंडपंप बंद हो जाता है तो हमें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.