जानलेवा साबित हो रहे हैं ओवरलोड वाहन, जिम्मेदार मौन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जिलेभर में वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है लेकिन जिम्मेदारों को यह वाहन नजर नहीं आ रहे है, जबकि सरकार के द्वारा हर अपराध को रोकने के लिए संबंधित विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं है। यही वजह है कि हर अपराध खुलेआम हो रहे हैं। इसका उदाहरण बालक हायर सेकंंडरी स्कूल के सामने देखने नौ सवारी की क्षमता वाले चारपहिया वाहनों में 50 के लगभग सवारियां भरी जाती है। यह नजारा अक्सर देखने को मिल रहा है चाहे नानपुर मार्ग हो या जोबट अलीराजपुर व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मार्गो पर भारी ओवरलोडिंग होते कभी भी देखा जा सकता है। निरंतर चलने वाले ओवरलोडिंग के कारण अभी तक कितने ही जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें बंद कर बैठा है। वहीं क्षमता से कई ज्यादा सवारिया भरकर आ-जा रहे अवैध छोटे वाहन (जीप) तो खानापूर्ति वाले इस अभियान का मजाक उड़ा रहे हैं। जिससे अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अक्सर वाहन चालक को अपने पीछे आते वाहन भी नहीं दिखते है। वाहन हादसों का कारण बनते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.