200 से अधिक तड़वियों का साफा श्रीफल से सम्मान

0

3झाबुआ। स्थानीय मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया प्रतिमा मैदान पर नवदुर्गा महोत्सव समिति, ग्रामीण प्रभाग द्वारा रविवार को अभिनव तडवी सम्मान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राजगढ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे, ओम शर्मा, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, सुरेशचन्द्र चौहान, मेगजी अमलियार, हरू भूरिया आदि की उपस्थिति में स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा को साफा बंाधकर माल्यार्पण किया गया। नवदुर्गा चल समारोह को लेकर ग्राम के घर-घर तक न्यौता देने तथा जिले से ग्रामीणजनों की इस कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर इस बार सभी तड़वियों का सम्मान साफा बांध व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अंचल के करीब 200 तड़वियों ने भाग लिया। सूत्रधार शैलेष दुबे ने अपने कहा कि विधायक एवं नेता तो सरकार चलाते है किन्तु तड़वी एवं पटेल तो समाज को चलाते है, आप सभी का जितना महत्व है यह किसी से छिपा नहीं है। आप सभी को ग्रामीणजनों को घर घर जाकर नोतरे डलवाना है और सभी को इस चल समारोह मे सहभागी होना है।
तड़वी का हुआ सम्मानित
हुडा के तड़वी राजू गामड़ ने तड़वी सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यहां हम सभी लोगों का एक साथ सम्मान होना गर्व का बात है। वही भोयरा के तड़वी वर्मा कटारा ने भी सम्मानित होने धन्यवाद कहा। ढेकलबड़ी के तड़वी लक्ष्मणसिंह भूरिया ने तड़वी सम्मान को जिले के इतिहास मे पहली बार सार्वजनिक रूप से इतने लोगों का एक साथ किए सम्मान अनुकरणीय प्रयास है और माताजी के जुलूस में निश्चित ही दर्शन करने पूरा गांव आएगा। पिपलिया के तड़वी गलाल अमलियार ने कहा कि हिन्दू धर्म के झंडे को फहराने के साथ ही मतारानी की कृपा से नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्री उत्सव में झाबुआ में सिमटकर आएगा।
महिला तड़वी का किया सम्मान
विधायक निर्मला भूरिया एवं बंसती बारिया द्वारा कल्याणपुरा की तड़वी सुकाबाई निनामा का भी साडी एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया, जहां इस कार्यक्रम में करीब 200 पुरूष तड़वियों का साफा श्रीफल से सम्मान किया।
पीले चावल की थैलियों का किया वितरण
विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, शैलेष दुबे एवं राजगढ़ नाका मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा उपस्थित तड़वी को पीले चावल के पैकेट उनके ग्राम में वितरण करने के लिये सम्मान सहित उनके स्थान पर जाकर वितरित किए। ओमशर्मा ने इस दौरान कहा कि कि याद करो कुर्बानी की थीम पर 20 सितंबर को राजवाड़ा चौक पर सायंकाल 6 बजे से नगर के 500 से अधिक बच्चों द्वारा नवदुर्गा चल समारोह का संदेश देने के लिए तरूण नाद का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वही 25 सितंबर को पैलेस गार्डन में नगर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह होगा ।
फोटो 3, 4

Leave A Reply

Your email address will not be published.