अलीराजपुर विधायक के पिता अवैध रूप से कर रहे मवेशियों की खरीद फरोख्त: भूरिया

0

झाबुआ। उज्जैन जिले के आगर रोड पर जेथल टेक के पास ट्रक और रेती के डम्पर की भिडंत हो गइ। जिसमें करीब 8 लोगों की मृत्यु वही करीब 14 लोग घायल होने के समाचार प्राप्त हुए है। मृतक एवं घायल आलीराजपुर के नापुर थाने के सेजगांव के निवासी है। उक्त दुर्घटना में मृतकों के प्रति जिला कांग्रेस ने अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही इसके पीछे अलीराजपुर विधायक के पिता को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें मवेशियों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त करने का व्यापारी बताया है। सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने मृतकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदनाए व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है एवं कहा कि मृतक के परिवार को राज्य सरकार को 5-5 लाख देने एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की जाना चाहिए। इसके साथ ही घायलों के समुचित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की जाए।
सरकार से कार्रवाई की मांग की
जिपं अध्यक्ष भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के आलीराजपुर विधायक के पिता अवैध तरीके से मवेशियों के खरीदने का व्यापार कर रहे है एवं लोगों से कमीशनखोरी करने में लगे हुए है। ट्रक के अंदर भेड़-बकरीयों की तरह लोगों को बिठाकर ले जाने से यह दुर्घटना घटित हुई है, इसके पीछे विधायक के पिता जिम्मेदार है। भूरिया ने शासन से उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.