रक्तदान शिविर में महिला-पुरुषों ने तीन घंटे में दिया 46 यूनिट ब्लड

0

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
बाल गणेश मंडल पिटोल व स्थानीय निजी चिकित्सक संगठन के सामूहिक प्रयास से आयोजित रक्तदान शिविर में बुधवार को युवकों के उस जज्बे ने कि हमारे खून का एक एक कतरा किसी को जीवन दान देगा एक मिसाल कायम कर दी। युवकों ने तीन घंटे में रक्तदाताओं का अर्धशतक लगा दिया। पंचायत भवन में लगे रक्तदान शिविर की सूचना पर स्व प्रेरणा से युवकों में रक्तदान करने की होड सी मच गई एवं 46 यूनिट ब्लड एकत्रित हो गया। पांच ऐसे लोग थे जिनका रक्त विशेष श्रेणी में आता है जो आसानी से उपलब्ध नहीं होता उन्हें रोका गया। शिविर में 6 महिलाओं ने भी हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। झाबुआ सरकारी जिला चिकित्सालय से रक्त एकत्रित करने यहां पहुंचे लेब टेक्निशियन जगदीशचन्द्र सरतलिया व सहयोगी मुकेश बामनिया ने बताया कि छोटे से गांव ने बड़ा काम कर दिया जो पहले कभी शहरों के ब्लड डोनेशन कैंपों में भी नहीं देखा।
इनके रक्त से मिलेगा किसी को जीवन
महेन्द्रसिंह ठाकुर, बदनसिंह नायक, हर्षवर्धन सोनी, प्रीतम पंवार, विनोद शर्मा, मनमीत शुक्ला, नीरज सोनी, हर्षित पंचाल, कमलेश नायक, अली अजगर बोहरा, रवि मेवाड, रमेश थावरिया मेवाड, नितेश नागर, सुरेश पंचाल, भंवरलाल पडियार, विजेश बिलवाल, अल्केश बडदवाल, शैलेन्द्र ठाकुर, मेहुल पंचाल, मनीष पंचाल, जसवंत मेवाड, अनिल नायक, राजेश पाटीदार, अरविंद पंचाल, नीरमल पंचाल, लक्की भटेवरा, रमेश मेवाड, मनोज कुमावत, सुनील नायक, पंकज पंचाल, हितेश नायक, महेश जामुनिया, विक्रम नायक, विनोद खतेडिया, मनोज यादव, कपिल मोदी, हितेश प्रजापत एवं हनी सोनी ने रक्त दान किया।
इन महिलाओं ने भी दीखाई जिंदादिली किया रक्तदान ……
किरण सोनी, गिरिजा ठाकुर, प्रतिभा शुक्ला, कु. बरखा सोनी, कु. हितांशी ठाकुर व कु. कल्याणी ठाकुर।
इनका था खास ब्लड ग्रुप-
किसन नागर, सुनिल खतेडीया, विजय नायक मनोज पंचाल, हाजी हन्नान भाई बोहरा, राहुल सोनी व सत्यदेव जो कि एबी व एबी नेगेटिव्ह ब्लड गु्रप के धनी है जो आसानी से नहीं मिलता।
इनके प्रयासों ने दिया शिविर को मुर्तरुप-
डॉ.गजराजसिंह खतेडिया, डॉ. राहुल नागर, सीएचएमओ डॉ. भारतसिंह बघेल, अरविन्द बडदवाल, कमल नायक, देवेन्द्र नायक, हर्ष सोनी, विनय पंचाल, प्रीतम पंवार, डॉ. लोकेश दवे व डॉ. अरविन्द दातला।
होगा सम्मान ….
डॉ. राहुल नागर ने बताया कि निजी चिक्सिक संगठन की ओर से सभी ब्लड डोनेटरों का बालगणेश मण्डल के मंच पर स्वागत व सम्मान किया जाऐगा। जिसमें गांव के वरिष्ठजनों सहित मेडीकल ओफिसर उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.