कलेक्टर ने जनचौपाल में पहुंचकर किया समस्याओं का निराकरण

0

झाबुआ। जिले की ग्राम पंचायतों शुक्रवार को रामा ब्लाक के ग्राम डोकरवानी, रसोडी, पाडलघाटी, मुण्डत, खेडा काकडकुआ में,रानापुर ब्लाक के ग्राम कुन्दनपुर, लम्बेला, रेतालुंजा, धामनीनाना, भांडाखेडा में एवं मेघनगर ब्लाक के ग्राम तोरनिया में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चौधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम तोरनिया एवं रामा ब्लाक के ग्राम पाडलघाटी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम तोरनिया मे जनचौपाल में ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान कलेक्टर को बताया कि गांव में पेंशन के पात्र हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान बैंक से नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, तालाब निर्माण की राशि का भुगतान नहीं हुआ।
बंटवाई पेंशन
गांव में पेंशन के पात्र हितग्राहियों को पेंशन राशि का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किये जाने पर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने बैंक प्रतिनिधि को फटकार लगाई एवं समक्ष मे पेंशन बॅटवाई। कोटवार एवं तडवी/पटेल को निर्देशित किया कि भविष्य में ग्रामीणों को पेंशन का वितरण समक्ष मे करवाये। गांव के सभी मिस्त्रियों की सेवाएं शौचालय निर्माण कार्य में लेने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया। कोटवार के निर्धारित यूनिफार्म मे उपस्थित नही होने पर फटकार लगाई एवं भविष्य मे निर्धारित यूनिफार्म मे नही रहने पर सेवा समाप्त करने के लिए चेतावनी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.