खेल खेल में बच्चों को अक्षर ज्ञान की तालीम दे रही सामाजिक संस्था थांदला

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रभुदासी सिस्टर संस्था थांदला में सिस्टर हर्षा व भीमपूरी वटठा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता मुकेश डामोर द्वारा बच्चों को खेल-खेल व गतिविधि के माध्यम से गणित के अंकों का, जोड़-घटाव, हिन्दी के अक्षरों की पहचान और शब्दों का ज्ञान करना सिखाया। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह गतिविध के माध्यम से बच्चे अच्छी तरह व जल्दी सीख लेते है और प्रभुदासी सिस्टर संस्था थांदला द्वारा किया गया प्रयास सरहानीय है। इस गतिविधि के दौरान प्राथमिक विद्यालय बोर फलिया के प्रधान पाठक धीरा कटारा, सहायक शिक्षक खीमचंद्र भाबोर उपस्थित थे। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय माल फलिया में भी इन गतिविधियों को दोहराया गया। जहां सहायक शिक्षक गौरसिंह डांगी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.