झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
गणेशोत्सव के अंतिम दिन आयोजकों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्थानीय नीम चौक पर विराजित गजानंद गणपति की प्रतिमा सहित पूरे ग्राम में जुलूस निकाला गया। हरी घास से सजाई गई गणेशजी की झांकी और झाबुआ से आई ढोल-ताशे की पार्टी को ग्रामवासियों ने खूब सराहा। झांकी की विशेष सज्जा करने में समिति के संदीप पाटीदार, कपिल भगत, योगेश पाटीदार, बबलू भगत, राकेश पाटीदार, विकास भगत आदि का सहयोग रहा। राजवाड़ा चौक पर 151 दीपों से हुई महाआरती
खवासा स्थित राजवाड़ा चौक मित्र मंडल ने अंतिम दिन 151 दीपों से गजानंद की महाआरती की गई, जिसमें ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। महाआरती के बाद समिति द्वारा महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। महाआरती में जनपद पंचायत थांदला के उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, ग्राम पंचायत खवासा के सरपंच रमेश बारिया, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, प्रेमसिंह चौधरी, जीवनलाल चोपड़ा, डॉ मुकेश पटेल आदि उपस्थित थे। वही हनुमान चौक पर भी महाआरती का आयोजन किया गया ।