सीएमएचओ व सीईओ पेटलावद को लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त समस्याओंं पर कार्रवाई नहीं करने पर नोटिस जारी

0

झाबुआ। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन और लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त समस्याओंं पर समयावधि में कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रदायित सेवाओं के 524 प्रकरण संबंधित पदाभिहीत अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयसीमा में निराकरण नहीं करने एवं पदाभिहीत अधिकारियों को अधिनियम के प्रावधानो के तहत युक्तियुक्त अवसर प्रदाय कर शास्ति अधिरोपित करने के कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण सीएमएचओ को नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ को 14 सितम्बर 16 को समक्ष मे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। जवाब प्रस्तुत नही करने की दशा मे एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। सीईओ जनपद पेटलावद को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 करने के प्रकरणों मं निराकरण असंतोषप्रद, अस्पष्ट एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात दर्ज करने के कारण नोटिस जारी किया है। सीईओ जनपद पेटलावद को प्रकरणों के निराकरण आनलाईन दर्ज कर 7 दिवस के भीतर जिला कार्यालय को समक्ष मे उपस्थित होकर अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.