उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को 26 जनवरी को होंगे पुरस्कृत : कलेक्टर

0

नेतृत्व विकास के लिए महिलाओ की कक्षा का हुआ शुभारंभ
झाबुआ। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के तहत उत्कृष्ट विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उददेश्य से कक्षा का शुुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संचालित कक्षा में विधायक ने विद्यार्थियो से कहा कि गांव को विकसित कर ग्राम एवं समाज विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करे। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की कक्षा में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने विद्यार्थियो से कहा कि गांव में प्रतिदिन आने वाली समस्याओ की मेपिंग करे एवं समस्याओ के पूर्ण रूप से निराकरण की पहल करे, जो विद्यार्थी गांवों में 31 दिसम्बर की अवधि तक दो अच्छे कार्य करेंगे उन्हे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम मे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जमरा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी बघेल, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद ठाकुर सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.