पुष्पदन्तनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मंदिर में लड्डू चढ़ाकर मनाया

0

16

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
दसलक्षण पर्व के चौथे दिन भाद्र षुक्ल अष्टमी को भगवान पुष्पदन्तनाथ भगवान को मोक्ष कल्याणक मनाया गया। भगवान पूजा एंव निवार्णकाड पढ़कर मोक्ष कल्याणक पर अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर पर लड्डू चढ़ाए गए। दोनों मंदिरों में नित्य नियम पूजा की गई। उत्तम षौच धर्म की पूजा का लाभ बड़े मंदिर में हुकमीचंद पिठवा परिवार, अग्रवाल मंदिर में मोहनलाल हंसराज अग्रवाल परिवार की ओर से थी। इससे पूर्व सुबह तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया रोजाना की तरह का भगवान अभिषेक-शांतिधारा की गई।
मन की शुद्धि से षौच धर्म की प्राप्ती होता है
लोभ कषाय के अभाव होने को शौच धर्म कहते है। यह शौच धर्म मन की शुद्धि से होता है, शौच धर्म वचनरूपी धन की गृद्धि पकड़ से होता है, शौच धर्म कषायों के अभाव से होता है, धर्म लोभ का वर्जन करता है, धर्म उत्तम तप के मार्ग में लगाता है, उत्तम शौच धर्म ब्रह्मचर्य के धारण करने से होता है आत्मा के गुणों को सतत मनन करने से, शल्यों के त्याग करने से होता है संसार को अनित्य समझकर एकाग्र मन से इस शौच धर्म का पालन करना चाहिए। यह सुख के मार्ग का सहायक है और शिवपद का दायक है। इसके सिवाय अन्य किसी का क्षण मात्र के लिए भी चितवन मत करो।
भक्ति में झूमे
सायंकाल को दिगंबर जैन बड़ा मंदिरजी मे भगवान की आरती एंव भक्ति मे जमकर प्रभु भक्ति मे लीन रहै। भक्ति मे गेदंमल डोशी एंव पार्टी जमकर रगं जमाया की कोई अपने आप भगवान भक्ति मे रमने से रोक नही पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.