जिपं सीईओ अनुराग चौधरी ने वित्तीय अनियमितता बरतने पर दो सचिव को किया निलंबित, 4 सचिवों समेत एक उपयंत्री को शोकॉज नोटिस

0

झाबुआ। जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा की जा रही है जिसमें कार्य में लापरवाही व वित्तीय अनियमितता पर जनपद पंचायत तारखेड़ी के सचिव गोविंद तंवर, ग्राम पंचायत बड़ी गेहंडी के सचिव मोतीलाल गरवाल, जनपद पंचायत राणापुर के ग्राम पंचायत माछलिया झीर के सचिव ज्ञानसिंह डोडियार को निलंबित कर दिया तथा थांदला जनपद पंचायत के वट्ठा के सचिव अनूपसिंह निनामा के वित्तीय अधिकार छीन लिए हैं। वहीं सीईओ जिपं अनुराग चौधरी ने जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत बन के सचिव दुलेसिंह सिंगाड़, ग्राम पंचायत चुई के सचिव मंगलसिंह चौहान, ग्राम छागोला के महेश बारिया, ग्राम पंचायत अंधारवड़ के रेवनसिंह, जनपद पंचायत राणापुर के उपयंत्री जीएस अहिरवार एवं ग्राम पंचायत अंधारवड़ के रोजगार सहायक मुकेश कालिया को शोकॉज नोटिस जारी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.