मालवा कोकिला माधुरी वैष्णव की भजन संध्या 9 सितम्बर को

0

झाबुआ। नगर की सुखदेव विहार कॉलोनी में दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन कर भगवान गणेश की आराधना की जा रही है। । इसी कडी में 9 सितम्बर को सुखदेव विहार गणेश मंडल द्वारा रघुनंदनजी रामावत की पुण्य स्मृति में मालवा कोकिला के नाम से प्रसिद्ध भजन गायिका माधुरी वैष्णव की भव्य भजन संध्या रात्रि 8.30 बजे भाजपा कार्यालय के पास रखी गई है। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका द्वारा भक्तिगीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। सुखदेव विहार गणेश मंडल के दिलीप कुशवाह ने धर्मप्रेमी जनता से इस भजन संध्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की। सुखदेव विहार गणेश मंडल में गणेश स्थापना के साथ ही विभिन्न धार्मिक व कार्यक्रमों के साथ प्रतिदिन महाआरती की जा रही है। 10 सिंतबर को मंडल द्वारा एक मिनट प्रतियोगिता, 11 सिंतबर को भव्य गरबा रास, 12 सिंतबर को डांस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 13 सितंबर को सुंदरकांड राणापुर की प्रसिद्ध मंडली द्वारा, 14 सिंतबर को अंताक्षरी प्रतियोगिता व महाआरती तथा 15 सिंतबर को विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रमों के पश्चात अच्छी प्रस्तुति देने वाले प्रतियोगी को समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है। दस दिवसीय गणेशोत्सव को सुखदेव विहार गणेश मंडल के सदस्यों द्वाराएक परिवार के रूप में मिलकर मनाया जाता है। दस दिन तक आपसी सहयोग से कॉलोनीवासी समस्त कार्यक्रमों को संपन्न कर उन्हें सफल बनाते है। दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान शाम को पूरे मंडल का भोजन भी एक ही जगह पर बनता है तथा कार्यक्रम समाप्ति व महाआरती के बाद पूरा मंडल एक परिवार के रूप में साथ में ही भोजन प्रसादी ग्रहण करता है।
फोटो 12 – भजन गायिका माधुरी वैष्णव

Leave A Reply

Your email address will not be published.