जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 15 से 30 सितंबर को होगी जनचौपाल : जिपं सीईओ चौधरी

0

झाबुआ। जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 15 से 30 सितंबर तक जनचौपाल का आयोजन होगा जिसमें गांव में पेंशन का वितरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजना का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, हितग्राही मूलक कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण जिसमें कपिलधारा कूप, आवास योजना आदि मुख्य रूप से रहेगी। यह निर्देश सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने अधिकारियों को देेते हुए कहा कि ग्राम विकास से संबंधित योजना जिनमें महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, कर्मकार मंडल, उचित मूल्य की दुकान पर राशन समय पर वितरण कर अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। चौधरी ने कहा कि आगामी वर्षों में हितग्राहियों का पारदर्शी स्तर पर चयन एवं सूची का वाचन भी जनचौपाल में होगा। उन्होंने कहा कि जनचौपाल के लिए नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचाय रहेंगे। इस हेतु जनपद क्षेत्र के गांव को कलस्टर के एक गांव में इस जनचौपाल का आयोजन करेंगे। समस्त सीईओ नोडल अधिकारी के रूप में 9 सितंबर को आदेश जारी करेंगे जिसमें जनचौपाल हेतु 16, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 सितंबर को गांवों में रखी जाएगी। वही स्थान का निर्धारण कर नोडल अधिकारी इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को देंगे। जनचौपाल का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाकर करेंगे। इसी के साथ सीईओ जिपं चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसडीएम राजस्व थांदला, पेटलावद, मेघनगर कियोस्क सेंटर के संचालक एवं बैंकर्स की बैठक अनुभाग थांदला में थांदला एसडीएम के समन्वय कर बैठक आयोजित करें। इसी तरह झाबुआ एसडीएम अपने क्षेत्र के झाबुआ, रामा एवं राणापुर क्षेत्र के कियोस्क संचालक एवं बैंकर्स की बैठक एसडीएम झाबुआ में आयोजित करे। वही क्षेत्र के आइसेक्ट मैनेजर को भी बैठक में बुलाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.