सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति ने निकाला भव्य चल समारोह

0

SAझाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवन राठौड की रिपोर्ट-
सार्वजानिक गणेश उत्सव समिति द्वारा सोमवार को भव्य चल समारोह निकाला। आज गणेश चतुर्थी से अनंतचौदश तक चलने वाला महापर्व की शुरुआत सोमवार चतुर्थी से धूमधाम से हुई। गणेश चतुर्थी पर गणपती आयो रे बप्पा रिद्धि सिद्धि लायो, ओर गणपति बप्पा मोरिया की धून पूरे दिन गूंजती रही। श्रद्धालुओं ने सुविधा अनुरूप गाजे बाजे एवं ढोल नगाडे के साथ श्रद्धा पूर्वक श्री गणेश विराजित हुए। इस दौरान आज सुबह 11 बजे भव्य चल समारोह सारंगी न्यू बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सदर बाजार में गजानन की स्थापना की गई। चल समारोह में डीजे बैंड झाबुआ की ताशा पार्टी व आकर्षण का केन्द्र रहा बाग की कुंडलियों खेला की पार्टी के लड़कों व लड़कियों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण हजारों की संख्या में शामिल हुए। चल समारोह के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने अपने स्तर पर मंगलमूर्ति की स्थापना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.