झाबुआ-अलीराजपुर जिले के लिए रबी-खरीफ फसल ऋण मान निर्धारित

0

तकनीकी समूह की बैठक सम्पन्न
झाबुआ। तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष सीईओ जिपं अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में औसत उत्पादन के आधार पर रबी वर्ष 2016-17 तथा खरीफ 2017 हेतु फसल ऋणमानों का निर्धारण किया गया। विगत 3 वर्षो में झाबुआ व अलीराजपुर जिले के औसत उत्पादन को आधार माना जाकर तथा अध्यक्ष के निर्देशानुसार किसानों को उनकी लागत के लगभग ऋण राशि प्राप्त हो व प्रधानमंत्री फसल बीमा के मापदण्ड के आधार पर अधिकतम वित्तीय ऋण मान तय किए। बैठक में प्रभु साहू डीडीएम नाबार्ड, अम्बरीश वैद्य उपायुक्त सहकारिता जिला अलीराजपुर, जीएल बडोले उपायुक्त सहकारिता झाबुआ, वीएस चौहान एलडीएम अलीराजपुर, आरएस सोलंकी उप संचालक कृषि जिला अलीराजपुर, एनएस नरगेश पीडी आत्मा, डीएस मोर्य परियोजना संचालक आत्मा जिला अलीराजपुर, विजय कुमारसिंह सहा. संचालक उद्यानिकी, एसएस चौहान डॉ.महेन्द्रसिह कृषि वैज्ञानिक, मुकेश मालवीय, एसएलआर अलीराजपुर व डॉ. श्वेता जमरा एसएलआर जिला झाबुआ, सुरेश वाघे नोडल अलीराजपुर, राजेश राठौर प्रभारी फील्ड जिला सीसीबी झाबुआ एवं जिले के प्रगतिशील किसान व कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। शासन के निर्देशानुसार झाबुआ-अलीराजपुर जिले हेतु विभिन्न विभागों की जानकारियों के आधार पर प्रस्तावित कार्रवाई की विषयवार जानकारी वरिष्ठ महाप्रबंधक सीसीबी झाबुआ विजयसिह कुर्मी वरिष्ठमहाप्रबंधक द्वारा कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिस पर कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव व विचार विमर्श उपरांत जिला झाबुआ व जिला अलीराजपुर हेतु सर्व सम्मति से रबी वर्ष 2016-17 व खरीफ 2017 के फसल ऋण मानो का निर्धारण किया गया। प्रमुख रूप से गेहूं, चना, सोयाबीन, मक्का, बाजरा फसलों के ऋण मानो में बढ़ोतरी की गई तथा कृषकों हेतु खरीफ 2016 की ऋण अदायगी दिनांक 28 फरवरी 2017 का अनुमोदन किया गया। इसके बाद सीईओ जिपं अनुराग चौधरी द्वारा उपस्थित किसानों से विस्तृत चर्चा उपरांत जिले में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने एवं 100 क्विवंटल से अधिक प्याज उत्पादन करने वाले किसानों के लिए शासन की योजना के तहत भंडारण की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.