पौधारोपण कर पौधापोषण कर्ताओं का किया सम्मान

0

पॉलिथीन मुक्त नगर हेतु करेंगे प्रत्येक समाज में बैठक
2झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर विकास समिति थांदला द्वारा स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं बालीका छात्रावास में मय ट्रीगार्ड के पौधारोपण अनुविभागीय अधिकारी आरएस बालोदिया एवं विभिन्न समाजों के प्रमुख जनों की उपस्थिति में किया गया व उनके पोषण हेतु संकल्प लिया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम आरएस बालोदिया ने समिति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि समिति किसी पहाड़ी क्षेत्र पर जहां पेड़ों का अभाव है वहा पौधारोपण हेतु पहल करे एवं पॉलिथीन मुक्त नगर हेतु आने वाले साप्ताहिक बाजार में मुनादी करवाकर पॉलिथीन प्रतिबंधत की जाएगी। कार्यक्रम में बोहरा समाज के आमिल शेख जुजर खैरीवाला ने कहा कि व्यक्तिगत रुप से जागरुकता के पश्चात ही प्रकृति को कैंसर की तरह नष्ट कर रही पॉलीथिन से मुक्ती मिल पाएगी। हम समाज के लोगों को इस ओर जागरुक कर सामाजिक स्तर पर इस पर पूरी तरह प्रतिबंधित करने का प्रयास किया जाएगा। ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष लोकेन्द्र आचार्य ने कहा कि कार्य इस तरह किए जाए के वे पूरी तरह सार्थक हो। मुस्लिम समाज सदर कदरुद्दीन शेख ने कहा कि सख्ती से इस ओर प्रयास किए जाए व पर्यावरण को पॉलिथीन के दुष्परिणामों से बचाया जाए। क्रिश्चन समाज से प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित पिटर बबेरिया ने कहा कि समाज को पोलिथीन से मुक्त करने हेतु हरसंभव प्रयास सामाजिक रुप से किए जाएंगे। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने पोलिथीन जो अभि बाजार मे उपलब्ध है उसे किस तरह रि-साइकल किया  जा सकता है इस हेतु मार्ग दर्शित किया। समिति द्वारा वर्ष 2015 में विद्युत विभाग पर पौधारोपण किया था जिनको पल्लवित करने वाले विद्युत मंडल सहायक यंत्री  मंडलोई एवं कर्मचारी लोकेन्द्र सिंह जमरा का प्रशस्ति पत्र भेंट सम्मान किया गया। गौरतलब है कि समिति द्वारा 25 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए थे, जो कि सभी जीवित अवस्था में है।  कार्यक्रम मे गवली समाज के नन्नु भाई पटेल, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अभय मेहता ने भी सम्बोधित किया। अवसर पर स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष चन्द्रकला गाडन ने किया। अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक वर्षा डोडियार, सब्जी मंडी विक्रेता कादर शेख, मुर्तजा भाई कल्याणपुरा, कुलदीप झाला, पंकज व्यास, प्रशांत व्यास, नगर विकास समिति सचिव रितेश गुप्ता, सदस्य सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा, गजेन्द्र चौहान, ऋषि भट्ट, शकिल खान, रानू राठौड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुलहक खान ने व आभार रेखा गिरी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.