निर्माण कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सीईओ जिपं सिंह

0

IMG-20160903-WA0093अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने काम में कसावट लाने के लिए कमर कस ली है ताकि लापरवाह कर्मचारियों-अधिकारियों की वजह से आने वाली प्रोग्रेस नही आ पा रही है। इसी के चलते जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्रसिंह ने कल शुक्रवार को जनपद पंचायत जोबट में समीक्षा बैठक ली। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्रसिंह ने स्वच्छ भारत अभियानमें सचिवों द्वारा शौचालय निर्माण में घोर लाहपरवाही बरतने के चलते जनपद पंचायत जोबट क्षेत्र के तीन पंचायत सचिवों को निलम्बित करने के आदेश दिए, जो ग्राम पंचायत बलेड़ी के सचिव जवानसिह देवड़ा, ग्राम पंचायत देवलय से कलमसिंह गाड़रिया व पंचायत उंडारी से सचिव सुंदरसिह अजनार को निलम्बित कर दिया गया। इसके साथ ही जिपं सीईओ सिंह ने चल रहे निर्माण कार्यो में धीमी गति के कारण 12 ग्राम सहायक व सचिवों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश जनपद सीईओ जोबट को दिए। साथ आज सोंडवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पानमहुड़ी व सिलोटा के सचिव को भी काम मे लाहपरवाही के चलते निलम्बित कर दिया गया है । ऐसे में जनपद स्तर पर ग्राम सहायक व सचिवों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्रसिंह ने कहा कि जिले में शेष जनपद पंचायतों की बैठक में निर्माण कार्यो लापरवाही सामने आने पर सचिव, ग्राम सहायक व सब इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.