अकादमिक प्रशिक्षण में 146 बालक-बालिकाओं ने लिया हिस्सा

0

5झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
विकास खंड स्थित अकादमिक प्रशिक्षण केन्द्र पर विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के मूल्याकन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थान्दला विकास खण्ड के अलावा मेघनगर के कक्षा 9वी से 12वी के 53 तथा कक्षा पहली से 8वी के 93 दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने इस प्रकार कुल 146 बालक-बालिकाओं ने शिविर में हिस्सा लिया शिविर सुबह 10:30 बजे से साय: 4 तक चला। शिविर का शुभारंभ विधायक कलसिंह भाबर ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बालोदिया ने किया। विधायक भाबर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं उनके अभिभावको एव विभागीय कर्मचारी से शासन की दिव्यांगों से संबधित समस्त योजनाओं का लाभ प्रदाय करने हेतु अपेक्षा व्यक्त की साथ ही कर्मकार मंडल में सभी श्रमिकों का पंजीयन करने हेतु कहा जिससे शासन की सभी योजनाओ का लाभ दिव्यांगों को मिल सकें। एसडीएम बालोदिया ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सभी कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त किया की दिव्यांगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करते हुऐ शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाए। दिव्यांगों से संबंधित शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान एवं पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं के बारे में एडीपीसी शिक्षा विभाग ओझा ने बताया तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास में दिव्यांगों से संबंधित योजनाओं की जानकारी सीईओ जनपद पंचायत थान्दला वर्मा ने दिया। शिविर में जिला परियोजना समन्वयक प्रजापती विकास खंड शिक्षा अधिकारी थान्दला क्रिस्टिना डोडियार, बीआरसी जोशी उपस्थित रहे। दिव्यांगों को चिकित्साहीक मूल्यांकन का कार्य डॉ एस अवासिया नेत्र विशेषज्ञ, डॉ बॉथम. नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ संदीप ठाकुर. अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ कमलेश परस्ते, खंड चिकित्सा अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र से शैलेन्द्रसिंह राठौर प्रबधक, अरूण महाकुड आडियोलॉजिस्ट, उमेश पटेल प्रोस्थोरिक आर्थटिक सहायक, प्रवीण भाबोर बहु उद्देशीय पुनर्वास कार्यकर्ता, मनोज वसुनिया विशेष शिक्षक मौजूद थे, एवं पंजीयन का कार्य रामसिंह मोहनिया, सीपी त्रिपाठी, सुनील शर्मा, राजू कटारा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.