आरटीओ-पुलिस की कार्रवाई ओवरलोड, बगैर बीमा, बिना लाइसेंस के वाहनों से 38 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक चलाए जा रहे वाहन चेकिंग सप्ताह अभियान के तहत पारा हाट बाजार में गुरुवार सुबह से ही झाबुआ आरटीओ ने अपनी टीम व पारा पुलिस के साथ मिलकर वाहनों पर की चालानी कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी अनुसार इस चेकिंग के दौरान सड़कों पर दनादन दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहन, बगैर बीमा के वाहन और बिना लाइसेंस के वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिसमे 4 तूफान वाहन, एक टेम्पो व एक इंडिको कार जब्त कर पारा पुलिस चौकी में खड़े किए। साथ ही सभी बसों की जांच में कुल 9 बसो में लगे प्रेशर हॉर्न निकलवाए गए जांच में कई स्कूल वाहनों के फिटनेस निरस्त कर दिए गए। जब्त किए अन्य 2 वाहनों का निराकरण कर दिया गया जिसमे 1 वाहन रानापुर थाना अंतर्गत निराकरण किया गया व दूसरा पारा चौकी के अन्तर्गत निराकरण किया गया गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में झाबुआ परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार कुल 38 हजार रूपयों का जुर्माना राजस्व वसूला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.