पर्यावरण संरक्षण को लेकर मिट्टी के गणेश और पेपर बैग को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

0

IMG-20160830-WA0006 झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
मंगलवार को झाबुआ शहर में संकल्प ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर दो अलग अलग कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाई गई, जिससे होने वाले जल प्रदूषण को रोका जा सके। आज दूसरे दिन की कार्यशाला में संकल्प ग्रुप के सदस्यों ने योग समिति के सदस्यों के साथ मिलकर आवासीय कन्या परिसर में गणेश भगवान की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पर्यावरण सरक्षण का संदेश दिया। पॉलीथिन मुक्त झाबुआ के संदेश को लेकर संकल्प ग्रुप ने झाबुआ बालिका छात्रावास की बलिकाओं को पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। संकल्प ग्रुप की भारती सोनी ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को बारे में बताया और पेपर बैग का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में संकल्प ग्रुप की मंजू मिस्त्री, शशि त्रिवेदी, राधा चौहान, मनोरमा श्रीवास्तव, अंजलि सोनी का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.