ग्रामीणों संग सफाई अभियान में जुटे जिला पंचायत सीईओ

0
ग्रामीणों को समझाइश देते सीईओ
ग्रामीणों को समझाइश देते सीईओ

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
वालपुर ग्राम में एक घंटा सफाई अभियान में अलीराजपुर जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्रसिंह ने शामिल होकर स्वयं तो साफ-सफाई की लेकिन इसके साथ ही ग्रामीणों को भी सफाई का महत्व बताया। गौरतलब है कि वालपुर पंचायत द्वारा विगत 3 रविवार से दो घंटा सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे पंचायत द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान ग्राम की सफाई की जा रही है। साथ ही सीईओ सिंह ने न सिर्फ इस सफाई अभियान में शिरकत की बल्कि झाडू लेकर अनेक स्थानों पर साफ-सफाई अपने हाथों से की। इस अवसर पर जयपाल खरत, लालु परमार, नरवरियाजी, जेकालिया, सागर निंगवाल, अजय मोदी, बुरहानुद्दीन, विक्रम निंगवाल, बंटी, जागरिया, कारसिंह, उपासिया, राकेश मेश्राम, खुमान मंडलोई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहकर साफ-सफाई अभियान में अपनी हिस्सेदारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.