पयूर्षण पर्व पर मांस के क्रय-विक्रय बंद करने के लिए जैन समाज ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सकल जैन समाज ने पयूषण पर्व के दौरान मांसाहार की दुकाने बंद करवाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी आरएस बालोदिया को स्थानकवासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष रमेश चौधरी, मूर्तिपूजक श्रीसंघ के कमलेश दायजी, तेरापथ्ंा महासंघ के अरविन्द रुनवाल समेत समाजजनों ने स्थानीय तहसील परिसर पहुंच ज्ञापन सौंपा। सकल जैन धर्म पर्यूषण पर्व पर प्राणी मात्र के प्रति अहिंसा की भावना के साथ पूरे देश में जैन समाज के गरिमामय पर्व 29 अगस्त से प्रारंभ होकर 6 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न तप व धर्म आराधना के साथ सृष्टि के समस्त जीवों के प्रति दया और अनुकंपा के संकल्प लिए जाएंगे। भारतीय संस्क्रति के इस अनूठे पर्व पर उच्चतम न्यायालय के निदेशानुसार सम्पूण अहिंसा का वातावरण बना रहे। इसलिए अनुरोध किया की पर्व के दौरान मांस का क्रय-विक्रय की प्रकिया पर प्रतिबंधित कर प्राणी मात्र के प्रति अहिंसा के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। वही नगर के बस स्टैंड के समीप राजापूरा में मांस की कई दुकाने भी चल रही। इन दुकानों को को भी दूसरी जगह पर लगाने के निर्देश दिये नगर में मांस की जितनी भी दुकाने चल रही सभी को नगर के समीप चिन्हित कर लगाने के आदेश दिए। पर्व के दौरान मांस क्रय-विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी ने नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ शीतल जैन को निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.