मनरेगा निर्माण कार्यों में किया फर्जी आहरण

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम पंचायत तारखेडी के ग्राम गरवाखेड़ी में रोजगार गांरटी योजना के अन्तगत भ्रष्टाचारी का मामला सामने आया है। गाम गरवाखेडी में खेत सडक़ योजना के अन्तर्गत पेयजल टंकी से शंकर मंदिर तथा एक अन्य निर्माण कार्य गोयावाली नाकी निस्तार तालाब में उपयंत्री व पंचायत सचिव ने मिलकर फर्जी आहरण किया है। गामवासियों अनोखीलाल पटेल, कुलदीप टीपौलिया, वरदीचंद मेट, सदुडी मुन्नालाल पंच, रोजगार सहायक कालुसिह सवराया, शांतु टिपोलिया, दिलिप वसुनिया, मुकेश पटेल, कमलेश जानी, नंदु पटेल, आदी बताया की उक्त दोनों निर्माण कार्यों में तीन लाख से अधिक के फर्जी आहरण किये गये है जिसमें ट्रैैैक्टरों के फर्जी बिल लगाये गये है। उपरोक्तग्रामवासियों का कहना है कि कुल सात दिन दस ट्रैैक्टरों ने निर्माण कार्य में लगाये गये जिसका अधिकतम भुगतान 1 लाख दस हजार के आसपास बनता है। परंतु सचिव व उपयंत्री ने 5़.71 लाख का आहरण करवा लिया है। जबकि हम सात ट्रैक्टर मालिकों का एक ही व्यक्ति के नाम पर एक ही खाते में 1 लाख 44 हजार की राशि डालकर बाकी के 34 हजार हमसे अन्य भुगतान का बहाना कर ले लिये। इस फर्जीवाड़े का हर्जाना मजूदरों को भुगतना पड़ा क्योंकि उन्हें शासन द्वारा तय दर से आधी मजदूरी का ही भुगतान किया। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को नियमानुसार 216 रू प्रतिदिन के मान से देना था जबकि मजदूरों को 80 से 90 रुपए का ही भुगतान किया गया। रोजगार गारंटी या अन्य किसी शासकीय निर्माण कार्य में नियमानुसार सबसे पहले मजदूरों को भुगतान किया जाता है।उपयंत्री-मनरेगा-मनोज राय- मुझे इस कार्य की जानकारी नहीं है जो पंचायत ने आकलन किया था वह भुगतान करवा दिया। इस बारे में मुझे और जानकारी नहीं है।गोंविंद तंवर-सचिव-ग्राम पंचायत-तारखेडी-हमने तो निर्माण कार्य करवाया है। सारे रिकार्ड उपयंत्री के पास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.